Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SAT ने यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक राणा कपूर के खिलाफ SEBI के आदेश पर लगाई रोक 

नई दिल्ली: प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने बाजार नियामक सेबी के एक आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिसमें यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) राणा कपूर को निजी क्षेत्र के ऋणदाता के एटी1 बॉन्ड को गलत तरीके से बेचने के मामले में दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। कपूर डीएचएफएल धनशोधन मामले में मार्च, 2020 से जेल में हैं।
कपूर को यह अंतरिम राहत तब मिली जब भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जुलाई में कपूर को एक मांग नोटिस भेजा। नोटिस में ब्याज सहित दो करोड़ रुपये का जुर्माना न चुकाने पर गिरफ्तारी और उनकी संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी गई थी। एनसीएलएटी ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा, ह्लहमारा मानना है कि प्रथम दृष्टया जुर्माना लगाना कठोर एवं अनुपातहीन प्रतीत होता है।
हम तदनुसार अपीलकर्ता (राणा कपूर) को आज से छह सप्ताह के भीतर 50 लाख रुपये की राशि जमा करने का निर्देश देते हैं।ह्व आदेश में कहा गया,यदि उक्त राशि जमा कर दी जाती है, तो अपील के लंबित रहने के दौरान शेष राशि की वसूली नहीं की जाएगी।
सैट ने यह भी कहा कि उसने इसी मामले में यस बैंक पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के सेबी के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। और इसी तरह, अपीलकर्ता भी इसी तरह की राहत का हकदार है।नियामक ने सितंबर, 2022 में इस मामले में कपूर पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
Exit mobile version