विज्ञापन

Satya Nadella ने शेयर की कृषि पर AI पोस्ट, Elon Musk ने दी प्रतिक्रिया…देखे विडियो

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ Satya Nadella ने सोमवार को कहा कि कृषि पर आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रभाव ‘अभूतपूर्व’ है। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने अपने एक्स हैंडल से महाराष्ट्र के बारामती में एक छोटे से खेत की उपज बढ़ाने के लिए एआई के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी।.

- विज्ञापन -

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ Satya Nadella ने सोमवार को कहा कि कृषि पर आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रभाव ‘अभूतपूर्व’ है। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने अपने एक्स हैंडल से महाराष्ट्र के बारामती में एक छोटे से खेत की उपज बढ़ाने के लिए एआई के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी। सत्य नडेला के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट इस वीडियो को टेक अरबपति एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल से दोबारा शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है। एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए सत्य नडेला ने एआई के सकारात्मक प्रभाव के बारे में बात की। नडेला ने महाराष्ट्र में छोटे खेतों की पैदावर बढ़ाने में एआई की भूमिका को उजागर किया। वीडियो में नडेला कहते हैं, ‘एक उदाहरण जो मैं उजागर करना चाहता था, वह बारामती को-ऑप का हिस्सा रहे छोटे किसानों में से एक था, जहां आप इस पावरफुल टेक्नोलॉजी को अपना सकते हैं और इसका प्रभाव भी डाल सकते हैं। एक छोटे जमीन मालिक अपनी जमीन की उपज में सुधार करने में सक्षम है और रसायनों में कमी, पानी के उपयोग में सुधार और आखिर में उपज के संदर्भ में उन्होंने जो संख्याएं साझा की, वे अभूतपूर्व थीं।’

 

एआई के कृषि पर सकारात्मक प्रभाव का एक बेहतरीन उदाहरण

वीडियो में बताते नजर आते हैं कि ड्रोन और उपग्रहों से प्राप्त भू-स्थानिक डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे किसानों को उनकी अपनी भाषा में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हम सेंसर फ्यूजन के बारे में वर्षों से बात करते आ रहे हैं। यह ड्रोन, सैटेलाइट, मिट्टी से भू स्थानिक डेटा का इस्तेमाल करता है। सब रियल टाइम में एक साथ कनेक्टेड हैं। इसके बाद इस पर एआई अप्लाई करते हैं और फिर इसे एक किसान के लिए ज्ञान में बदल दिया जाता है, जो अपनी स्थानीय भाषा में सवाल पूछ रहा होता है। यह सब कुछ देखना अभूतपूर्व है। इस वीडियो को नडेला ने कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘एआई के कृषि पर सकारात्मक प्रभाव का एक बेहतरीन उदाहरण।’ इस 56 सेकेंड के वीडियो पोस्ट को मस्क ने अपने एक्स हैंडल से दोबारा शेयर कर कैप्शन दिया है, ‘आर्टफिशियल इंटेलिजेंस सब कुछ सुधार देगा।’

Latest News