विज्ञापन

SBI जनरल इंश्योरेंस ने लॉन्च किया ‘सुपर हेल्थ इंश्योरेंस’

नई दिल्लीः जनरल इंश्योरेंस कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेन्स ने सुपर हेल्थ इंश्योरेन्स प्लान आज लाँच करने की घोषणा की जिसका लक्ष्य ग्राहकों के लिए एक विस्तृत स्वास्थ्यरक्षा पॉलिसी की उपलब्ध्ता सुनिश्चित करना है। कंपनी ने आज यहां कहा कि यह पॉलिसी सुरक्षा की विस्तृत रेंज प्रदान करती है, जिनमें 27 सामान्य कवरेज और 7 वैकल्पिक.

- विज्ञापन -

नई दिल्लीः जनरल इंश्योरेंस कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेन्स ने सुपर हेल्थ इंश्योरेन्स प्लान आज लाँच करने की घोषणा की जिसका लक्ष्य ग्राहकों के लिए एक विस्तृत स्वास्थ्यरक्षा पॉलिसी की उपलब्ध्ता सुनिश्चित करना है। कंपनी ने आज यहां कहा कि यह पॉलिसी सुरक्षा की विस्तृत रेंज प्रदान करती है, जिनमें 27 सामान्य कवरेज और 7 वैकल्पिक कवरेज शामिल हैं। इस उत्पाद के तहत 4 प्लान्स हैं, जो 3 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के बीमित राशि के विकल्पों की एक व्यापक श्रृंखला प्रदान करते हैं। ग्राहक इन योजनाओं की पॉलिसी के लिए एक से लेकर तीन साल तक की अवधि चुन सकते हैं। यह उत्पाद विभिन्न वर्गों के ग्राहकों के लिये डिजाइन की गई है, जिनमें कम आय वालों से लेकर एनआरआई तक सभी आय वर्गों के लोग शामिल हैं।

कंपनी के पूर्ण-कालिक निदेशक आनंद पेजावर ने कहा, कि ‘‘एसबीआई जनरल में हम अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा के व्यापक समाधानों के माध्यम से अच्छी गुणवत्ता की स्वास्थ्यरक्षा सुलभ कराने के लिये प्रतिबद्ध रहे हैं। इस मिशन के अनुसार, हमने एक समर्पित हेल्थकेयर वर्टिकल बनाकर अपना फोकस बढ़ाया है, जो न सिर्फ विशिष्ट आवश्यकताओं पर आधारित उत्पाद पेश करता है, बल्कि इन-हाउस मॉडल से दावों पर काम भी करता है। इस बढ़े हुए फोकस के हिस्से के रूप में सुपर हेल्थ इंश्योरेन्स को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। यह स्वास्थ्य बीमा उत्पाद श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कवरेज और विशेषताओं से भरा है। इसके साथ हम रीइंश्योर बेनेफिट देने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका मतलब है बीमित राशि का पहले दावे से ही विभिन्न रूपों में असीमित बार के लिये रिफील करना।

Latest News