मुंबई : एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ) नजारा टैक्नोलॉजिस में 410 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। नजारा टैक्नोलॉजीज ने बताया कि एसबीआई एमएफ निजी नियोजन के माध्यम से उसके इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को लेकर सहमत हुआ है।
गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया मंच ने कहा कि इन शेयरों का अंकित मूल्य 4 रुपए है। कंपनी एसबीआई एमएफ को निजी नियोजन के आधार पर 714 रुपए प्रति शेयर की दर से 57,42,296 शेयर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 409.99 करोड़ रुपए होगा।
कंपनी ने कहा कि इस कोष का निवेश एसबीआई म्यूचुअल फंड की 3 योजनाओं- एसबीआई मल्टीकैप फंड, एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड और एसबीआई टैक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड के जरिए किया जाएगा।