Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SBI ने तीसरी एटी 1 बॉन्ड बिक्री से 3,717 करोड़ रुपये जुटाए

भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को अतिरिक्त टियर-1 बांड बिक्री के जरिए 3,717 करोड़ रुपये जुटाए।बैंक ने कहा कि यह तीसरी अतिरिक्त टियर-1 (एटी1) बांड बिक्री है और ताजा निर्गम 8.25 प्रतिशत की कूपन दर पर बंद हुआ।निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल अतिरिक्त टियर-1 पूंजी और बैंक के समग्र पूंजी आधार को बढ़ाने तथा आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार पूंजी पर्याप्तता को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।

इस बांड को दस साल बाद और उसके हर एक साल बाद भुनाया जा सकता है।बैंक ने कहा कि निर्गम को 2.27 गुना अभिदान मिला। इसके लिए भविष्य निधि और पेंशन फंड तथा बीमा कंपनियों ने काफी दिलचस्पी दिखाई।

Exit mobile version