नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने सैमीकंडक्टर नीति के दूसरे चरण ‘सैमीकॉन 2.0’ पर काम करना शुरू कर दिया है और इसके अगले 3-4 महीनों में लागू होने की उम्मीद है। इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने ‘सैमीकॉन इंडिया-2024’ सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि देश के 3-4 राज्यों ने सैमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश आकर्षति किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक सैमीकंडक्टर संयंत्र उत्तर प्रदेश में भी लगाया जाएगा। वैष्णव ने कहा, ‘हम अब उस चरण में हैं जब सैमीकॉन परियोजना का पहला चरण पूरा हो गया है। अब हम सैमीकॉन 2.0 तैयार कर रहे हैं जो सैमीकॉन 1.0 का ही विस्तारित रूप होगा। नई योजना को लागू करने में हमें तीन-चार महीने लगेंगे।’