Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Senores Pharma का IPO 20 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 372-391 रुपये प्रति शेयर 

नई दिल्ली: सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने अपने 582 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 372-391 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी। आईपीओ 20 दिसंबर को खुलकर 24 दिसंबर को बंद होगा।
अहमदाबाद स्थित कंपनी का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 82.11 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। निर्गम में कर्मचारियों के लिए 75,000 शेयर आरक्षित हैं।
आईपीओ से हासिल राशि का इस्तेमाल अटलांटा सुविधा में ‘स्टेराइल इंजेक्शन’ के उत्पादन के लिए विनिर्माण सुविधा स्थापित करने, कंपनी तथा उसकी अनुषंगी कंपनियों की कार्यशील पूंजी की आवशय़कताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।
Exit mobile version