मुंबई: एशियाई बाजारों में कमजोरी और विदेशी कोषों की ताजा बिकवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई। इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसला करने से पहले निवेशक सतर्क हो गए हैं।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 420.56 अंक टूटकर 72,327.86 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 126.35 अंक गिरकर 21,929.35 पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, विप्रो, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी में उल्लेखनीय गिरावट हुई।
दूसरी ओर टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और भारती एयरटेल में तेजी हुई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,051.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 86.77 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।