Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 385 अंक टूटा

मुंबई: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 385.38 अंक टूटकर 61,413.65 अंक पर आ गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 115.35 अंक के नुकसान के साथ 18,299.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक मंहिद्रा बैंक और मंहिद्रा एंड मंहिद्रा के शेयर नुकसान में थे। वहीं एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे

Exit mobile version