Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tech Mahindra के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 600 अंक टूटा

मुंबई: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के कमजोर परिणाम के दबाव में टेक महिंद्रा के छह प्रतिशत से अधिक लुढ़कने से शेयर बाजार ने आज पिछले दिवस की तेजी गंवा दी और करीब आधे प्रतिशत की गिरावट पर रहा। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टेक महिंद्रा का वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 60.6 प्रतिशत कम होकर 510 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे हतोत्साहित निवेशकों की भारी बिकवाली से गुरुवार को टेक महिंद्रा के शेयर छह प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए।

इससे बाजार पर दबाव बना और बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 359.64 अंक अर्थात 0.51 प्रतिशत का गोता लगाकर 70,700.67 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 101.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 21,352.60 अंक रह गया। वहीं, बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में लिवाली हुई जबकि मझौली कंपनियों के शेयर फिसल गए। मिडकैप 0.36 प्रतिशत उतरकर 37,746.29 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,363.74 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3899 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1681 में गिरावट जबकि 2130 में तेजी रही वहीं 88 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां लाल जबकि 16 हरे निशान पर बंद हुई।

Exit mobile version