Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शुरुआती कारोबार में Reliance Industries, banking शेयरों में बिकवाली से Sensex, Nifty टूटे

मुंबई: विदेशी पूंजी की निकासी लगातार जारी रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंंकिग शेयरों में बिकवाली के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 578.19 अंक गिरकर 59,626.87 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 144.7 अंक की गिरावट के साथ 17,747.25 अंक पर था। सेंसेक्स में, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक मंहिद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर टाटा मोटर्स, आईटीसी, मंहिद्रा एंड मंहिद्रा और टाटा स्टील में बढ़त देखी गई। अन्य एशियाई बाजारों में, सियोल, तोक्यो और शंघाई लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग कुछ गिरावट के साथ सौदे कर रहा था। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 फीसदी बढक़र 87.80 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,393.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Exit mobile version