Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेल विकास निगम की शेयर बिक्री को मिली अच्छी प्रतिक्रिया: दीपम सचिव

नयी दिल्ली: निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की शेयर बिक्री पेशकश को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।दो दिन की बिक्री पेशकश शुक्रवार को बंद हो गई। इस दौरान सरकार ने 11.17 करोड़ शेयरों की बिक्री की जो रेल उपक्रम आरवीएनएल में 5.36 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

इसके लिये 119 रुपये प्रति शेयर का आरक्षित मूल्य तय किया गया था। पेशकश में अधिक बोली आने पर 4.08 करोड़ अतिरिक्त शेयर यानी 1.96 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी रखा गया था। पांडेय ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा, ‘‘आरवीएनएल बिक्री पेशकश को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके साथ ही आरवीएनएल अब न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी (एमपीएस) को पूरा करने वाली कंपनी बन गयी है।’’ इस हिस्सेदारी बिक्री के साथ सरकार की आरवीएनएल में हिस्सेदारी 78.20 प्रतिशत से घटकर 72.84 प्रतिशत पर आ जाएगी। इससे पहले, बिक्री पेशकश को पहले दिन बृहस्पतिवार को 2.73 गुना अभिदान मिला। संस्थागत निवेशकों ने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं।

कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 4.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 120.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ।आरवीएनएल का गठन जनवरी, 2003 में रेल मंत्रलय के पूर्ण स्वामित्व वाली सार्वजनिक इकाई के तौर पर किया गया। इसके जरिये रेलवे की ढांचागत विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन और उनके लिए वित्त जुटाने का लक्षय़ रखा गया है।सरकार चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये अब तक 4,235 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इसमें 4,185 करोड़ रुपये कोल इंडिया में शेयर बिक्री से जुटाये गये हैं। चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये51,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्षय़ रखा गया है।

Exit mobile version