घरेलू बाजारों के शुरुआती कारोबार में दिखी मामूली बढ़त,जानिए Sensex और Nifty के हाल

मुंबई: भारी अस्थिरता के बीच घरेलू बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया क्योंकि निवेशकों में ऊंची कीमतों वाले शेयरों में मुनाफावसूली करने की होड़ दिखी। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 316.75 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 70,053.58 अंक पर पहुंच गया,

लेकिन जल्द ही इसकी भरपाई करते हुए 60.70 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70,431.25 अंक पर आ गया। एनएसई का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 51.15 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 21,187.65 अंक पर आ गया लेकिन सुबह 09.51 बजे यह भी सुधार करते हुए

27.15 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,265.95 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील और इंफोसिस 1.84 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। लाभ वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील और पावरग्रिड रहीं।

दूसरी ओर, शुरुआती कारोबार में एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस और एमएंडएम में 3.79 फीसदी तक की गिरावट आई। मारुति, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस शुरुआती कारोबार में पिछड़ गईं। तीस शेयर बेंचमार्क के कम से कम 21 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे,

जबकि व्यापक निफ्टी के 32 शेयरों में बढ़त देखी गई। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की एक प्रतिशत घाटे में कारोबार कर रहा था जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.84 प्रतिशत बढ़त में था। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.14 प्रतिशत नुकसान में था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को सेंसेक्स 1,053.10 अंक या 1.47 प्रतिशत गिरकर 70,370.55 पर बंद हुआ था।

निफ्टी भी 330.15 अंक यानी 1.53 प्रतिशत गिरकर 21,241.65 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,115.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

- विज्ञापन -

Latest News