Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कम दाम में मिल रहे हैं धाकड़ साउंड वाले Smart TV… बस इतने रूपये में लाएं घर

 

मुंबई: जैसे की आप जानतें है फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में बेहतरीन डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। ऐसे में सेल में लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि ग्राहक सेल में से TV और Appliances को 80% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। खास बात ये है कि यहां से शॉपिंग करने पर अगर आप ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक का फायदा पाना चाहते हैं तो 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकेंगे. आइए जानते हैं टीवी पर मिलने वाले ऑफर के बारे में:

# Mi 32 इंच स्मार्ट TV को ग्राहक सिर्फ 9,165 रुपये में घर ला सकते हैं। इस टीवी के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है, और इसमें 20W का स्पीकर मिलता है। शाओमी Mi के इस टीवी को ग्राहक सेलेक्टेड बैंक कार्ड के तहत 10% की इंस्टेंट छूट पर खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस टीवी को 2,600 रुपये की छूट पर घर ला सकते हैं।

# सोनी 55 इंच 4K स्मार्ट टीवी को ग्राहक 48,740 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं आखिर में Samsung 65 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी को ग्राहक 59,999 रुपये में घर ला सकते हैं।

# Motorola 65 इंच QLED स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में 38,355 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी को फ्लिपकार्ट सेल में से 48,740 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस टीवी पर 2,600 रुपये की अडिशनल छूट भी मिलेगी। टीवी को कई बैंक कार्ड पर 10% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

# Toshiba 43 इंच 4K TV को सेल में से सिर्फ 20,749 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये टीवी 24W स्पीकर के साथ आती है, और इसका डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है.टीवी को कई बैंक कार्ड पर 10% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस टीवी पर 2,600 रुपये की अडिशनल छूट भी मिलेगी।

# iFFALCON 55 इंच 4K स्मार्ट टीवी को ग्राहक इस सेल में से 23,749 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस टीवी में 24W स्पीकर दिया जाता है, और इसका डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। टीवी को कई बैंक कार्ड पर 10% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस टीवी पर 2,600 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

Exit mobile version