Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Social Audio Platform Clubhouse ने 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के दौरान लोकप्रियता हासिल करने वाले लोकप्रिय सोशल ऑडियो प्लेटफॉर्म क्लबहाउस ने अपने आधे से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। पॉल डेविसन और रोहन सेठ द्वारा स्थापित, क्लबहाउस ने कहा कि यह 50 प्रतिशत से अधिक की कमी कर रहा है और ‘इस प्रक्रिया में कई प्रतिभाशाली, समर्पित साथियों को अलविदा कह रहा है।’ संस्थापकों ने कहा, ‘‘ऐसा करने के लिए हमें गहरा खेद है और हम यह बदलाव नहीं करते अगर चीजें ठीक रहतीं।” प्रभावित होने वालों को अगले कुछ महीनों के लिए विच्छेद और निरंतर स्वास्थ्य देखभाल कवरेज प्राप्त होगा।

डेविसन और सेठ ने कहा, ‘‘हम शेष अप्रैल के लिए वेतन का भुगतान करेंगे, साथ ही जाने वाले सभी कर्मचारियों को 4 महीने का अतिरिक्त विच्छेद भी देंगे। इसका मतलब है कि प्रभावित सभी लोगों को 31 अगस्त, 2023 तक उनका पूरा वेतन मिलेगा।’’ क्लबहाउस 2.0 को एक छोटी टीम के साथ बनाने की योजना बना रहे संस्थापकों ने कहा, ‘‘प्रभावित होने वाले हर व्यक्ति को हम अपनी कंपनी द्वारा जारी लैपटॉप रखने की अनुमति देंगे, जिससे उन्हें शोध करने और नई भूमिकाओं के लिए आवेदन करने में मदद मिलेगी।’’ क्लबहाउस ऐप कभी 4 अरब डॉलर का वैलुएशन मिला था। कंपनी ने पिछले साल पुनर्गठन के हिस्से के रूप में कई कर्मचारियों को निकाल दिया था।

Exit mobile version