Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्पाइसजेट के निदेशक मंडल की 11 दिसंबर को बैठक, तरजीही आधार पर धन जुटाने पर होगी चर्चा

मुंबई: विमानन कंपनी स्पाइसजेट के निदेशक मंडल की बैठक 11 दिसंबर को होगी। इसमें तरजीही आधार पर कोष जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाएगा। यह घोषणा उन खबरों के बीच आई है कि जिनमें दावा किया गया था कि स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक जुटाने के लिए वैश्विक स्तर पर कई लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ कंपनी का निदेशक मंडल 11 दिसंबर 2023 को होने वाली अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ तरजीही आधार पर इक्विटी शेयरों और परिवर्तनीय प्रतिभूतियों को जारी करके नई पूंजी जुटाने के विकल्पों पर चर्चा करेगी।’’ कंपनी के अनुसार, इन प्रस्तावों पर ‘‘ कंपनी के शेयरधारकों और नियामक की मंजूरी ’’ अनिवार्य होगी।

Exit mobile version