Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SpiceJet की Delhi-Shillong उड़ान सेवा शुरू

शिलांग: विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने दिल्ली से शिलांग के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी है। इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा। एयरलाइन के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि दिल्ली-शिलांग उड़ान सेवा का परिचालन सोमवार और शुक्रवार को किया जाएगा। इंडिगो और अलायंस एयर के बाद स्पाइसजेट शिलांग से अनुसूचित उड़ान शुरू करने वाली तीसरी एयरलाइन कंपनी बन गई है। शिलांग हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ह्लशुक्रवार को दिल्ली से 18 यात्रियों को लेकर आई स्पाइसजेट की पहली उड़ान यहां उतरी।

उसी विमान ने यहां से 12 यात्रियों के साथ वापसी की उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि इस दौरान परिवहन विभाग के सचिव एच खारमाल्कि और एमटीसी के प्रबंध निदेशक केएल नोंगब्री समेत कई अधिकारी मौजूद थे।स्पाइसजेट ने मेघालय की राजधानी शिलांग को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए जनवरी में राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया था। इससे पहले फ्लाई बिग एयरलाइन ने शिलांग-दिल्ली हवाई मार्ग पर उड़ान सेवा संचालित की थी लेकिन उसने एमओयू पिछले साल वापस ले लिया।

Exit mobile version