Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वाहन क्षेत्र के लिए PLI योजना की मानक संचालन प्रक्रिया जारी

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को वाहन क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत मानक संचालन प्रक्रिया जारी की।मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत आवेदक उन्नत वाहनों के परीक्षण और प्रमाणन के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। इससे उन्हें प्रोत्साहन राशि पाने में मदद मिलेगी। भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि उनका मंत्रालय खुद को प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यह एसओपी न केवल इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी, बल्कि विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ाने में भी मददगार होगी।उन्होंने कहा कि मंत्रालय का लक्ष्य घरेलू विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना और आयात पर निर्भरता कम करना है ताकि भारतीयों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा हो सकें। पाण्डेय ने यह भी कहा कि इससे देश की समग्र आर्थिक वृद्धि को लाभ होगा। भारी उद्योग मंत्रालय ने 23 सितंबर, 2021 को वाहन एवं वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिए पीएलआई योजना लाने की घोषणा की थी। इस मद में 25,938 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

Exit mobile version