Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच शेयर बाजारों में आई गिरावट,जानिए Sensex और Nifty के दाम

मुंबई: अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और बैकिंग शेयरों में बिकवाली के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांको में गिरावट आई। बाजार में मुनाफावसूली के चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 204.64 अंक गिरकर 73,914.75 अंक पर आ गया।

निफ्टी 49.15 अंक फिसलकर 22,444.40 पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और टाटा मोटर्स में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और बजाज फाइनेंस बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत गिरकर 81.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बंद थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 7,304.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Exit mobile version