Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे Alliance Air के Pilots

मुंबई: अलायंस एयर के पायलटों की हड़ताल समाप्त हो गई है और वे काम पर लौट आए हैं। अलायंस एयर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एयरलाइन के पायलटों का एक वर्ग दो दिन से हड़ताल पर था। सोमवार और मंगलवार को अलायंस एयर के करीब 70-80 पायलट हड़ताल पर चले गए थे। ये पायलट कोविड-पूर्व के वेतन को बहाल नहीं करने और भत्तों का भुगतान नहीं होने के विरोध में हड़ताल पर गए थे।

अलायंस एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनीत सूद ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पायलट काम पर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि पायलटों के साथ उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बातचीत चल रही है। सूत्रों ने मंगलवार कहा था कि एयरलाइन ने इन पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सार्वजनिक क्षेत्र की अलायंस एयर पहले एयर इंडिया का हिस्सा थी, जिसका अब निजीकरण हो गया है। अलायंस एयर में लगभग 200 पायलट हैं और यह प्रतिदिन लगभग 130 उड़ानें संचालित करती हैं। सूत्रों में से एक ने कहा कि मंगलवार को पायलटों की हड़ताल के कारण कम से कम 70 उड़ानें प्रभावित हुई थीं।

Exit mobile version