Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कनाडा में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स आसानी से पा सकतें है ये पार्ट टाइम जॉब… खर्चे से ज्‍यादा होगी कमाई

 

नई दिल्ली: भारत से और खासतौर पर पंजाब से बड़ी संख्‍या में स्‍टूडेंट्स पढ़ाई पूरी करने के लिए कनाडा का रुख कर लेते हैं। इनमें काफी स्‍टूडेंट ऐसे होते हैं, जो अपने खर्च पूरे करने के लिए कनाडा में पार्ट टाइम जॉब्‍स भी कर लेते हैं, जिनसे उन्‍हें अच्‍छी खासी कमाई हो जाती है। दरअसल, कनाडा में स्‍टूडेंट्स को सप्‍ताह में 20 घंटे तक का पार्ट टाइम जॉब करने की छूट रहती है। वहीं, पार्ट टाइम जॉब्स के लिए स्‍टूडेंट में किसी खास तरह का उच्च कौशल होना भी जरूरी नहीं है। वहां ऐसी कई काम हैं, जिनके लिए आपको केवल मेहनती होने की जरूरत होती है। आज हम इसी आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे:

#स्‍टूडेंट्स को कैसे मिलती है जॉब की जानकारी:

कनाडा के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में बुलेटिन बोर्ड पर कैंपस में नौकरी का विज्ञापन दिया जाता है। इसके अलावा पार्ट टाइम जॉबस की जानकारी देने वाली वेबसाइटें भी होती हैं। आप कैफे, रेस्‍टोरेंट, कॉफी शॉप, कपड़े या खेल के सामान की दुकानों, रिटेल स्टोर्स, किताबों की दुकानों, पुस्तकालयों, कॉलेज स्विमिंग पूल या समुद्र तट पर लाइफगार्ड या तैराकी प्रशिक्षक के तौर पर काम कर सकते हैं।

#किस जॉब में कितनी हो सकती है आमदनी:

कस्‍टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव को 14 कनाडाई डॉलर प्रति घंटे का भुगतान किया जाता है। वहीं, कुक्‍स को 13 से 15 कनाडाई डॉलर प्रति घंटा, क्‍लर्क्‍स को 13, सेल्‍स एसोसिएट्स को 14, डिलीवरी ड्राइवर को 19 कनाडाई डॉलर प्रति घंटा की कमाई होती है। इसके अलावा अगर आपको वेव डिजाइनिंग आती है तो आप 20 कनाडाई डॉलर प्रति घंटा भी कमा सकते हैं।

वहीं, टीचर्स को 20 से 22 कनाडाई डॉलर का भुगतान किया जाता है. फ्रीलांसर्स पार्ट टाइम जॉब्‍स में सबसे ज्‍यादा 25 कनाडाई डॉलर प्रति घंटा की कमाई कर सकते हैं। वहीं, अनुवादकों को कनाडा में 21 डॉलर प्रति घंटा का पेमेंट किया जाता है। कनाडा में अगर आप किसी परिवार के कुत्‍ते को रोज एक घंटा टहलाने का काम पकड़ लेते हैं तो आपको 15 कनाडाई डॉलर यानी 900 रुपये प्रति घंटा से ज्‍यादा की कमाई हो सकती है।

इसके अलावा कनाडा में पेड़ों में पानी लगाने, सुपर स्‍टोर्स में सेल्‍स ऑडिट जैसे कई पार्ट टाइम जॉब्‍स के लिए स्‍टूडेंट्स को अच्‍छा खासा भुगतान किया जाता है। इसीलिए बड़ी तादाद में स्‍टूडेंट्स कनाडा में पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब्‍स भी करते हैं।

इंडियन स्‍टूडेंट्स को पूरी करनी होती हैं शर्तें:

भारतीय स्‍टूडेंट्स को कनाडा में पार्ट टाइम जॉब्‍स के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं। जैसे कि, अगर आप कैंपस के बाहर पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो आपको कनाडा सरकार से 9 अंकों का सोशल बीमा नंबर लेना होगा। वहीं, आप डीएलआई में किसी फुल टाइम कोर्स में नामांकित होने चाहिए।

आपको पोस्‍ट सेकेंडरी एकेडमिक, व्यावसायिक या व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में नामांकित होना चाहिए. क्यूबेक में छात्रों को माध्यमिक स्तर के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में नामांकित होना चाहिए. शैक्षणिक कार्यक्रम कम से कम छह महीने का होना चाहिए। वहीं, ऑन-कैंपस जॉब के लिए आपका नामांकन फुल टाइम पोस्‍ट सेकेंडरी कोर्स में होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास वैध स्‍टडी वीजा और सोशल बीमा नंबर होना जरूरी है।

Exit mobile version