विज्ञापन

Swiss Beauty ने की ऑफलाइन विस्‍तार की घोषणा, 11 नए शहरों में स्टोर का करेगा उद्घाटन

स्विस ब्यूटी ने देश भर में की ऑफलाइन विस्‍तार की घोषणा

नयी दिल्ली: कलर कॉस्मेटिक्स ब्रांड स्विस ब्यूटी ने देश भर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के उद्देश्य से वित्त वर्ष 2024 में टियर 2 और स्मार्ट शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा किया है। कंपनी ने आज यहां कहा कि इनोवेटिव कलर कॉस्मेटिक्स भारतीय ब्रांड मार्च 2024-25 तक भारत के 12 शहरों में अपने एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स (ईबीओ) की संख्या दोगुना करने जा रहा है।

बेहद तेजी से विस्तार करने की अपनी रणनीति के माध्यम से, स्विस ब्यूटी अपने उच्च-गुणवत्तापूर्ण, प्रीमियम और तरह-तरह की वैरायटी वाले सौंदर्य उत्पादों को अपने ग्राहकों के और करीब उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में 550 से अधिक शहरों में लगभग 25,500 रिटेल टचप्‍वाइंट्स के साथ स्विस ब्यूटी का लक्ष्य इस वर्ष अपनी ऑफलाइन रिटेल मौजूदगी के विस्तार की तेज रफ़्तार का लाभ उठाना है।

ब्रांड ने वर्ष 2024-25 में पूरे भारत में अतिरिक्त 147 ब्यूटी असिस्टेड आउटलेट्स खोलने और सामान्य व्यापार में मौजूदा संपर्क केन्द्रों की संख्या में 450 से अधिक की वृद्धि करने की योजना बनाई है। ब्‍यूटी ब्रांड 11 नए शहरों में अपने ब्यूटी असिस्टेड स्टोर का उद्घाटन करेगा, जिनमें अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, चंडीगढ़, पंजाब, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे प्रमुझ बाज़ार शामिल हैं।

Latest News