Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

America और Australia समेत कई देशों में Tanishq के नए स्टोर खोलने की योजना

अहमदाबादः टाटा समूह की कंपनी टाइटन अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क के निकट भविष्य में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में स्टोर खोलकर विदेशी बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बना रही है। टाइटन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमण ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) एवं कतर जैसे खाड़ी देशों में तनिष्क के नए स्टोर खोलने की योजना है।
वेंकटरमण ने कहा कि आने वाले महीनों में अमेरिका के डलास, ह्युस्टन और शिकागो शहरों में तनिष्क के स्टोर खोले जाएंगे।उन्होंने कहा कि अनिवासी भारतीयों और विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के कारण विदेशी बाजारों में तनिष्क आभूषणों की मांग बढ़ रही है।
वेंकटरमण ने कहा कि टाइटन आने वाले महीनों में गुजरात में अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क के नौ स्टोर खोलने की योजना बना रही है। इससे चालू वित्त वर्ष के अंत तक राज्य में उसके स्टोर की संख्या बढक़र 28 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, भुज, वलसाड जैसे शहरों और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ शहरों में ये नए स्टोर खोले जाएंगे।
Exit mobile version