Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tata Steel ने 2022-23 में रिकॉर्ड परिचालन प्रदर्शन किया: CEO

नई दिल्ली: टाटा स्टील ने पिछले वित्त वर्ष में एक चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद रिकॉर्ड परिचालन प्रदर्शन किया। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने यह बात कही। कंपनी ने 2021-22 के 190.6 लाख टन के मुकाबले 2022-23 में 198.7 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया। इस दौरान टाटा स्टील की बिक्री सालाना आधार पर बढक़र 188.7 लाख टन हो गई, जो इससे पिछले साल में 182.7 लाख टन थी। नरेंद्रन ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘टाटा स्टील ने चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड परिचालन प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मजबूत विपणन नेटवर्क और तेजतर्रार कारोबारी मॉडल ने हमें सभी खंड में बढ़त दर्ज करने में सक्षम बनाया। बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान टाटा स्टील का उत्पादन बढक़र 51.5 लाख टन हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 49 लाख टन था।

Exit mobile version