विज्ञापन

TCL ने भारतीय बाजार में उतारा 4K QLED TV, जानें जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्लीः कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की कंपनी टीसीएल ने आज अपना एक्सक्लूसिव 4के क्यूएलईडी टीवी भारतीय बाजार में उतारने की घोषण की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही कई हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस और टेक्नोलॉजी से युक्त है जो ग्राहकों को टीवी देखने का विश्वस्तरीय.

- विज्ञापन -

नई दिल्लीः कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की कंपनी टीसीएल ने आज अपना एक्सक्लूसिव 4के क्यूएलईडी टीवी भारतीय बाजार में उतारने की घोषण की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही कई हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस और टेक्नोलॉजी से युक्त है जो ग्राहकों को टीवी देखने का विश्वस्तरीय अनुभव मुहैया करवाएगा। नया 4के क्यूएलईडी-सी645 अलग-अलग डिस्प्ले साइज- 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच में उपलब्ध है। इसमें बेजल लेस डिजाइन के साथ अल्ट्रा स्लिम मेटेलिक फ्रेम दिया गया है।

टीसीएल इंडिया के सीईओ फिलिप शिआ ने कहा, कि ‘सी645 भारत में क्यूएलईडी टीवी की एक प्रीमियम लाइन है। इसमें अत्याधुनिक तकनीक वाले फीचर दिए गए हैं जो ग्राहकों को टीवी देखने का एक अलग ही अनुभव करवाएंगे। हम नए 4के क्यूएलईडी प्रोडक्ट को बाजार में उतारते हुए बहुत उत्साहित हैं। यह भारतीय बाजार में बड़ा बदलावा लाएगा और हमारी लीडरशिप को और मजबूत करेगा।’’ यह टीवी रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, ऑफलाइन ब्रांड और रिटेल स्टोर और ऑनलाइन ब्रांड स्टोर पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 40,990 रुपए से लेकर 79,990 रुपए तक है। ग्राहक इसको 10 से 16 मई तक प्री बुक कर सकते हैं।

Latest News