विज्ञापन

Phantom V Fold 5G के लिए TECNO की SpiceJet से साझेदारी

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने अपने नये स्मार्टफोन फैंटम वी फोल्ड 5जी के ‘बियॉन्ड द एक्स्ट्राऑर्डिनरी’ मार्केटिंग अभियान के तहत बोइंग 737 को शामिल करने के लिए विमानन कंपनी स्पाइसजेट के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य ब्रांड की मौजूदगी.

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने अपने नये स्मार्टफोन फैंटम वी फोल्ड 5जी के ‘बियॉन्ड द एक्स्ट्राऑर्डिनरी’ मार्केटिंग अभियान के तहत बोइंग 737 को शामिल करने के लिए विमानन कंपनी स्पाइसजेट के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य ब्रांड की मौजूदगी को मजबूत करना और इसके प्राइमरी टारगेट ऑडियंस के बीच इसकी विजिबिलिटी को बढ़ाना है। विमान के बाहरी आवरण को पूरी तरह से नए फैंटम रंगों की ब्रांडिंग में रंगा गया है और स्पाइसजेट विमान को अंदर से भी फैंटम की ब्रांडिंग से लबरेज किया गया है।

यहां एयरहोस्टेस यात्रियों को नए फोल्ड फोन को दिखाएंगी और इसके अलावा केबिन बल्कहेड और हेडरेस्ट कवर पर फैंटम वी फोल्ड स्मार्टफोन की ब्रांडिंग भी होगी। टेक्नो का फैंटम वी फोल्ड 5जी एक नवाचारी स्मार्टफोन है, जिसने 88888 रुपये की कीमत में फोल्डेबल स्मार्टफोन कैटेगरी को नये सिरे से परिभाषित किया है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा सौदा है जो फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन मोटी रकम खर्च नहीं करना चाहते हैं। फैंटम रेंज के स्मार्टफोन के साथ प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस केंद्रित करने के लिए कंपनी ने अपना रुख बदला है।

फोल्ड फोन कैटेगरी में प्रवेश करने का यह फैसला ‘बियॉन्ड द एक्स्ट्राऑर्डिनरी’ को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से लिया गया है। स्पाइसजेट के साथ इस भागीदारी पर टेक्नो मोबाइल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ‘‘टेक्नो को हम भारत के लिए गौरव का स्रोत बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम लोकल मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स पर बहुत महत्व देते हैं। हमारे पास 6 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो है। टेक्नो 6 साल से भारत में गहराई से जुड़ा हुआ है।

हमारे मजबूत वितरण नेटवर्क, गुणवत्ता के बाद बिक्री सेवा और पावरफुल प्रॉडक्टों को 18 मिलियन उपयोगकर्ताओं से मान्यता प्राप्त है। ‘स्टॉप ऐट नथिंग’की अपनी फिलॉसफी को अपने यूजर्स के साथ आगे बढ़ाने के लिए स्पाइसजेट के साथ अपने अनूठे सहयोग की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है। यह साझेदारी लीक से हटकर हमारी रणनीतियों का उपयोग करते हुए भारत में अपनी ब्रांड उपस्थिति का विस्तार करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक इस अनूठी पहल की सराहना करेंगे, और हम उनके साथ नए और रोमांचक तरीकों से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं।’’

Latest News