Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Manipal Health Enterprises में 41 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी Temasek

नई दिल्ली:सिंगापुर की निवेश कंपनी टेमासेक बेंगलुरु की मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में 41 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इससे टेमासेक के पास मणिपाल हेल्थ की नियंत्रक हिस्सेदारी आ जाएगी। सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई। दोनों कंपनियों ने इसके वित्तीय ब्योरे का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि टेमासेक यह हिस्सेदारी 16,300 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे में खरीदेगी। इस लिहाज से मणिपाल हेल्थ का मूल्यांकन करीब 40,000 करोड़ रुपये बैठता है।

इस तरह यह भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा होगा। यह सौदा पूरा होने के बाद मणिपाल समूह की मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी रह जाएगी। बयान में कहा गया है कि टेमासेक के पूर्ण स्वामित्व वाली शीयर्स हेल्थकेयर ग्रुप की कंपनी में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी कायम रहेगी। इसके अलावा वैश्विक वैकल्पिक निवेश प्रबंधन कंपनी टीपीजी, मणिपाल हेल्थ से पूरी तरह बाहर निकल जाएगी। टीपीजी ने सबसे पहले मणिपाल हेल्थ में 2015 में टीपीजी एशिया-छह के जरिये निवेश किया था।

Exit mobile version