Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

टीएचडीसी इंडिया ने कर्नाटक में 3,270 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करने के लिए किया समझौता

नयी दिल्ली: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) कर्नाटक में पंप स्टोरेज तथा फ्लोटिंग सोलर सहित 3,270 मेगावाट की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने की योजना बना रही है।इस संबंध में उत्तराखंड स्थित कंपनी ने बेंगलुरु में कर्नाटक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केपीसीएल) और कर्नाटक रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड (केआरईडीएल) के साथ बृहस्पतिवार को दो समझौता ज्ञपनों पर हस्ताक्षर किए।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, टीएचडीसीआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई ने कहा, ‘‘ इन सहयोगात्मक प्रयासों में करीब 3,270 मेगावाट की संचयी क्षमता के साथ विभिन्न परियोजनाओं को विकसित किया जाएगा.’’ केपीसीएल के प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता और केआरईडीएल के प्रबंध निदेशक के.पी. रुद्रप्पैया ने टीएचडीसीआईएल के निदेशक (तकनीकी) भूपेंदर गुप्ता के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।इस मौके पर कर्नाटक सरकार के ऊर्जा मंत्री के. जे. जॉर्ज भी मौजूद थे।

Exit mobile version