Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Dish TV के स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति को नहीं मिली Shareholders की मंजूरी

नई दिल्ली: डीटीएच सेवा प्रदाता डिश टीवी के शेयरधारकों ने कंपनी में चार नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की मंजूरी लेने के लिए रखे गए विशेष प्रस्ताव को बहुमत से खारिज कर दिया है। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, कंपनी के शेयरधारकों की शुक्रवार को हुई ऑनलाइन असाधारण आम सभा (ईजीएम) में स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी देने के लिए पेश किए गए विशेष प्रस्तावों को नकार दिया गया।

डिश टीवी के निदेशकमंडल में सुनील कुमार गुप्ता, मदन मोहनलाल वर्मा, गौरव गुप्ता और ललित बिहारी सिंघल को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन शेयरधारकों ने 74 प्रतिशत से अधिक मतों से इसे नकार दिया। कंपनी अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक, किसी विशेष प्रस्ताव को कम-से-कम 75 प्रतिशत मतों से पारित करना जरूरी होता है। डिश टीवी के प्रवर्तक समूह और सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक के बीच पिछले कुछ समय से निदेशकमंडल गठन को लेकर तनातनी चल रही है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन जवाहर लाल गोयल को बाहर भी होना पड़ा।

Exit mobile version