नीतिगत दरें यथावत रहने से उतार-चढ़ाव के बाद गिरा बाजार

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दरों को लगातार नौवीं बार यथावत रखने से उतार-चढ़ाव से गुजरकर कारोबार के अंत में निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार पिछले दिवस की तेजी गंवाकर आज आधी फीसदी से अधिक गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 581.79 अंक अर्थात 0.73 प्रतिशत.

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दरों को लगातार नौवीं बार यथावत रखने से उतार-चढ़ाव से गुजरकर कारोबार के अंत में निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार पिछले दिवस की तेजी गंवाकर आज आधी फीसदी से अधिक गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 581.79 अंक अर्थात 0.73 प्रतिशत लुढ़ककर 78,886.22 अंक रह गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 180.50 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24,117.00 अंक पर आ गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.44 प्रतिशत टूटकर 46,626.09 अंक और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत उतरकर 0.16 अंक रहा।

- विज्ञापन -

Latest News