विज्ञापन

अमेरिका में मंदी की आशंका खत्म होने से बाजार ने भरी उड़ान

मुंबई: अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था के मंदी की चपेट में आने की आशंका समाप्त होने से विश्व बाजार के नवंबर 2023 के बाद के सर्वश्रेष्ठ सप्ताह को ओर बढ़ने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने डेढ़ प्रतिशत से.

- विज्ञापन -

मुंबई: अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था के मंदी की चपेट में आने की आशंका समाप्त होने से विश्व बाजार के नवंबर 2023 के बाद के सर्वश्रेष्ठ सप्ताह को ओर बढ़ने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने डेढ़ प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1330.96 अंक अर्थात 1.68 प्रतिशत की उड़ान भरकर एक सप्ताह बाद 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 80,436.84 अंक पर पहुंच गया।

साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 397.40 अंक यानी 1.65 प्रतिशत उछलकर 24,541.15 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई, जिससे मिडकैप 1.80 प्रतिशत मजबूत होकर 47,393.93 अंक और स्मॉलकैप 1.70 प्रतिशत चढ़कर 53,857.09 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4036 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2462 में तेजी जबकि 1467 में गिरावट रही वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 47 कंपनियां चढ़ी जबकि शेष तीन गिर गई।

Latest News