विज्ञापन

Fed Reserve के ऊंची ब्याज दर के संकेत से बाजार में मचा हाहाकार

  मुंबई : अमरीकी केंद्रीय बैंक फैडरल रिजर्व के लंबे समय तक ब्याज की दर ऊंची बने रहने के संकेत से विश्व बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर चौतरफा बिकवाली करने से शेयर बाजार में आज भी हाहाकार रहा। बीएसई का संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 570.60 अंक अर्थात 0.85 प्रतिशत का.

 

मुंबई : अमरीकी केंद्रीय बैंक फैडरल रिजर्व के लंबे समय तक ब्याज की दर ऊंची बने रहने के संकेत से विश्व बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर चौतरफा बिकवाली करने से शेयर बाजार में आज भी हाहाकार रहा। बीएसई का संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 570.60 अंक अर्थात 0.85 प्रतिशत का गोता लगाकर 66230.24 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 159.05 अंक यानी 0.8 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19742.35 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.99 प्रतिशत टूटकर 31,992.41 अंक और स्मॉलकैप 0.98 प्रतिशत लुढ़ककर 37,043.75 अंक पर रहा।

3 दिनों में निवेशकों के “5.5 लाख करोड़ डूबे:

वैश्विक बाजारों में गिरावट और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में तीन कारोबारी सत्रों के भीतर निवेशकों के 5.50 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। चौतरफा गिरावट के इस दौर में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,50,376.85 करोड़ रुपए गिरकर 3,17,90,603.86 करोड़ रुपए पर आ गया।

 

 

 

Latest News