Stock Market में आया बड़ा भूचान… Hindenburg की रिपोर्ट ने हिला डाले इस बड़ी कंपनी के शेयर, पढ़ें खबर

इसी के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 375 अंक फिसलकर ओपन हुआ था।

मुंबई: सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट के साथ ओपन हुआ। जिसके कुछ समय बाद ये दोनों रिकवरी मोड में नजर आने लगे। आपको बता दें कि, अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट का शेयर बाजार पर कुछ खास असर नहीं देखने को मिला। इसी के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 375 अंक फिसलकर ओपन हुआ था, लेकिन 11.15 बजे तक ये ग्रीन जोन में पहुंचकर 266 अंक उछलकर कारोबार कर रहा था।

वहीं, सेंसेक्स की तरह निफ्टी इंडेक्स ने भी अपने पिछले बंद 24,367.50 के लेवल के टूटकर 24,320.05 पर कारोबार शुरू किया था और कुछ देर तक लाल निशान पर कारोबार करने के बाद निफ्टी 50 ने भी छलांग लगा दी, जिसके कुछ समय बाद निफ़्टी हरे निशान पर पहुंच गया। जो कि, निफ्टी 62.50 अंक की तेजी लेकर 24,430.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

जानें अडानी ग्रुप के शेयरों का क्या हाल:

सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी ने गिरावट के बाद जबरदस्त तेजी पकड़ी, तो वहीं भारतीय अरबपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में शुरुआती गिरावट पर ब्रेक लगता हुआ नजर आया। शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूटने के बाद सुबह 11.15 बजे पर महज 1.25 फीसदी फिसलकर 3,147.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी के साथ ही…

Adani Green Energy (-1.14%)
Adani Energy Solutions (-3.21%)
Adani Power Share (-2.05%)
ACC Ltd Share (-1.46%)
Ambuja Cement Share (+0.51%)
Adani Port Share (-1.32%)
NDTV Share (-2.32%)
Adani Wilmar (-2.56%)
Adani Total Gas Ltd (-4.35%)

 

- विज्ञापन -

Latest News