नयी दिल्ली: प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई 12 नवंबर को दिवाली के अवसर पर एक घंटे का विशेष ‘मुहूर्त कारोबार’ सत्र आयोजित करेंगे। शेयर बाजारों ने आधिकारिक बयान में बताया कि सांकेतिक व्यापारिक सत्र शाम छह बजे से 7.15 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें 15 मिनट का पूर्व-कारोबार सत्र शामिल है।यह सत्र एक नए संवत की शुरुआत का भी प्रतीक है। माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ या शुभ समय में कारोबार हितधारकों के लिए समृद्धि लाता है। हिन्दू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं।
बाजार वेिषकों का कहना है कि दिवाली कुछ भी नया शुरू करने का आदर्श समय माना जाता है। कहा जाता है कि निवेशकों को इस सत्र के दौरान व्यापार करने से पूरे वर्ष लाभ होता है।शेयर बाजार 14 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे।