Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Thermax ने Green Hydrogen Market में कदम रखा, Fortescue Future के साथ किया करार

नई दिल्ली: ऊर्जा और पर्यावरण समाधान कंपनी थर्मेक्स ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया स्थित फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज (एफएफआई) के साथ भागीदारी में हरित हाइड्रोजन बाजार में कदम रखने की घोषणा की। एक बयान में कहा गया है कि थर्मेक्स और एफएफआई की भारत में वाणिज्यिक एवं औद्योगिक ग्राहकों के लिए पूरी तरह से एकीकृत हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं को संयुक्त रूप से विकसित करने के अवसरों का पता लगाने की योजना है। एफएफआई, एक ऑस्ट्रेलिया-आधारित हरित ऊर्जा और हरित प्रौद्योगिकी कंपनी है।

दोनों कंपनियों ने देश में नई विनिर्माण सुविधाओं समेत हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं का पता लगाने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। थर्मेक्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष भंडारी ने कहा, ”फोर्टस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के साथ सहयोग भारतीय हरित ऊर्जा बाजार की व्यापक क्षमता का लाभ उठाने के लिए एकदम सही समय है। यह अनुकूल नीतियों और प्रोत्साहनों द्वारा सर्मिथत अवसरों को दर्शाता है।”

Exit mobile version