विज्ञापन

मिनटों में रूम का टेम्प्रेचर बढ़ा देंगे ये हीटर, इतने सस्ते में ले जाएं अपने घर

  नई दिल्ली: भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। लोग अब ठंड के कपड़ों को ड्राय क्लीनिंग को दे रहे हैं और कंबल, रजाई को भी धूप दिखा रहे हैं। अभी तो वैसे रजाई ओढ़ने या कमरे में हीटर लगाने का मौसम नहीं आया है लेकिन तैयारी पहले से नहीं की तो बाद.

 

नई दिल्ली: भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। लोग अब ठंड के कपड़ों को ड्राय क्लीनिंग को दे रहे हैं और कंबल, रजाई को भी धूप दिखा रहे हैं। अभी तो वैसे रजाई ओढ़ने या कमरे में हीटर लगाने का मौसम नहीं आया है लेकिन तैयारी पहले से नहीं की तो बाद में ज़्यादा खर्च करना पड़ सकता है।

यहां हम बात कर रहे हैं हीटर की, जिनकी कीमत डिमांड के साथ-साथ तेजी से बढ़ने लगेगी। इसलिए अभी सही मौका है कि हीटर को खरीद लिया जाए। यहां आज हम हम कुछ ऐसे हीटर के बारे में बता रहे हैं जिसे आप 2500 रुपये से कम दाम पर घर ला सकते हैं:

1. Orient Electric Areva: रूम हीटर 2000W के पावर रेटिंग के साथ आता है, और इसमें दो हीट सेटिंग मिलती है जो कि 1000W/2000W है। ये हीटर गर्मी में फैन की तरह भी काम कर सकता है। अगर आप इस सर्दी कोई सस्ता हीटर ऑप्शन तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये किफायत हीटर परफेक्ट रहेगा।

2. Bajaj Majesty RX11: इस हीटर को 2,389 रुपये में घर लाया जा सकता है। ये रूम हीटर 2000W के पावर रेटिंग के साथ आता है। इसमें थर्मल शटआफ और थर्मल फ्यूज़ है, जिससे ओवरहीटिंग नहीं होती है. ये गर्मी में फैन की तरह भी काम कर सकता है।

3. Orpat OEH-1220: इस रूम हीटर को अमेज़न से 1,175 रुपये में घर लाया जा सकता है। ये रूम हीटर 2000W के पावर रेटिंग के साथ आता है, और ये एडजस्टेबल थर्मोस्टेट और दो हीट सेटिंग के साथ आता है। इसमें एक स्पेशल फीचर भी है जिसमें सेफ्टी कटआफ और ओवरहीट प्रोटेक्शन मौजूद है।

Latest News