Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मार्किट में आयी गजब की यह मशीन… सेकेंड्स में कपड़ों को कर देती है आयरन और फोल्ड

 

नई दिल्ली: आज की दौर में सब कुछ डिजिटल हो गया है और भी कई सारे प्रोडक्ट स्मार्ट हो गए हैं। आजकल बाजार में झाड़ू-पोछा करने के लिए भी रोबोट वैक्यूम क्लीनर आसानी से मिल जाते हैं। वॉशिंग मशीन और ड्रायर भी काफी पहले से आते हैं. लेकिन, कपड़ों को आयरन और फोल्ड करना भी एक बड़ा टास्क है। इसी को ध्यान में रखकर एक कंपनी ने स्टार्टअप शुरू किया था और अब ये कंपनी अपना प्रोडक्ट सेल भी करती है।

कपड़ों को आयरन और फोल्ड करने वाली इस मशीन का नाम Foldimate- The Clothing Folding Robot है। इसे Foldimate नाम की कंपनी बनाती है. कंपनी की साइट पर ये मशीन 240 यूरो यानी लगभग 22,612 रुपये में लिस्टेड है। इस मशीन को सबसे खास बात ये है कि ये महज 5 सेकेंड एक टी शर्ट को फोल्ड कर देती है। इसमें एक क्लिप के जरिए कपड़ों को अटैच करना होता है,, आगे का सारा काम ये मशीन खुद कर लेती है।

इस मशीन को 2018 में CES में सबसे पहली बार शोकेस किया गया था. तब ये नॉन-वर्किंग प्रोटोटाइप मशीन थी।हालांकि, अगले साल यानी 2019 में ही इसका वर्किंग प्रोटोटाइप शो कर दिया गया था.ये कपड़ों को फोल्ड करने के अलावा ये मशीन उन्हें आयरन भी करती है और इनमें परफ्यूम भी लगाती है। ये मशीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कपड़ों को पहचानती है और उन्हें फोल्ड करती है।

Exit mobile version