Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस कंपनी ने की बड़ी छंटनी, एक ही झटके में 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

बिजनेस डेस्क: एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PW) ने कथित तौर पर 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जो लागत-पुनर्गठन प्रक्रिया के बीच कंपनी में पहली छंटनी है। एन्‍ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिजिक्सवाला ने पुष्टि की कि लगभग 70 से 120 कर्मचारियों को हटा दिया गया है।रिपोर्ट के अनुसार, सामग्री, संचालन और अन्य विभागों के कर्मचारियों को हटा दिया गया।

 

कंपनी के कार्यकारी ने कहा, ‘हम विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए अगले छह महीनों में अतिरिक्त 1,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना भी बना रहे हैं।‘ फिजिक्सवाला पिछले साल वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से 10 करोड़ डॉलर के राउंड के साथ यूनिकॉर्न बन गया।

 

वित्त वर्ष 2012 में परिचालन से कंपनी का राजस्व 9.5 गुना बढ़कर 233 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2011 में 24.6 करोड़ रुपए था। 2016 में प्रसिद्ध यूट्यूब स्टेम शिक्षक अलख पांडे द्वारा स्थापित और बाद में तकनीकी कार्यकारी प्रतीक माहेश्वरी द्वारा शामिल किया गया, फिजिक्सवाला जेईई, NEET और अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश और राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री प्रदान करता है। PW के 61 यूट्यूब चैनलों पर 3.1 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। इसके अलावा, इसके मोबाइल ऐप को 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है।

Exit mobile version