नई दिल्ली: दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले डेविडसन एक्स 440 मोटरयसाइकिल की दोबारा बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पहले बुक कराये गये हार्ले डेविडसन एक्स 440 की डिलीवरी शुरू होने के बाद दोबारा बुकिंग शुरू की गयी है।
उसने कहा कि त्योहार की खुशियों को और बढ़ाते हुए 15 अक्टूबर से हार्ले-डेविडसन एक्स440 की डिलीवरी शुरू कर दी है। हार्ले-डेविडसन एक्स 440 मोटरसाइकिल की मेगा डिलिवरी 100 डीलरशिप से संचालित की गई। इसमें देश के अलग-अलग भागों में हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प के चुनिंदा आउटलेट्स शामिल हैं।