Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ernst & Young में तीन हजार कर्मचारियों की होगी छंटनी

सैन फ्रांसिस्को: ‘बिग फोर’ कंसल्टिंग फर्मों में शामिल वैश्विक पेशेवर सेवा प्रदाता अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) अमेरिका में लगभग तीन हजार कर्मचारियोें की छंटनी करेगा। मीडिया ने यह जानकारी दी। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में अर्नेस्ट यंग के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों की समीक्षा के बाद हमने लगभग तीन हजार कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि ये कार्रवाइयां हमारे व्यवसाय के चल रहे प्रबंधन का हिस्सा हैं।

एक अन्य कंसल्टिंग कपनी केपीएमजी ने फरवरी में अमेरिका में करीब 2 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया थ। एक्सेंचर अगले 18 महीनों में अपने वैश्विक कार्यबल में 2.6 प्रतिशत की कटौती करेगा, जबकि मैकिन्से अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 3 प्रतिशत की कमी करेगी। जनवरी में, वैश्विक निवेश फर्म गोल्डमैन सैक्स ने तीन हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। ‘बिग फोर’ अकाउंटिंग और कंसल्टिंग फर्म सभी महामारी से उबरने के दौरान हायरिंग की होड़ में चली गईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक साल में कंसल्टिंग व्यवसाय कमी आई है।

Exit mobile version