Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tiktok ने India में पूरे स्टाफ को किया बर्खास्त, रिमोट सेल्स सपोर्ट हब भी किए बंद

नई दिल्लीः चीनी शॉर्ट वीडियो-मेकिंग ऐप टिकटॉक ने भारत में अपने पूरे स्टाफ (लगभग 40) को बर्खास्त कर दिया है और 28 फरवरी को उनका अंतिम कार्य दिवस होगा। राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर जून 2020 में भारत में प्रतिबंधित बाइटडांस के स्वामित्व वाले मंच ने अपने कर्मचारियों से कहा कि उन्हें नौ महीने तक का विच्छेद पैकेज मिलेगा। हालांकि, अधिकांश कर्मचारियों को केवल तीन महीने का मिलेगा। कंपनी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, कि ‘हमने अपने भारत रिमोट सेल्स सपोर्ट हब को बंद करने का फैसला लिया है, जिसे हमारी वैश्विक और क्षेत्रीय सेल्स टीमों को सहायता प्रदान करने के लिए 2020 के अंत में रखा गया था।’’ टिकटॉक के प्रवक्ता ने कहा, कि ‘हम इन कर्मचारियों और हमारी कंपनी पर उनके प्रभाव की बहुत सराहना करते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि इस कठिन समय में उनका समर्थन किया जाए।’’

तब से, देश ने 300 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें वीचैट, शेयरइट, हेलो, लाइकी, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउसर और कई अन्य शामिल हैं। केंद्र ने पिछले हफ्ते 230 से अधिक ऐप को ब्लॉक कर दिया था, जिसमें 138 सट्टेबाजी और लगभग 94 लोन ऐप शामिल थे, जो चीनी लिंक से जुड़े थे। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय (माइटी) को हाल ही में एमएचए द्वारा ऐसे ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया था, जो किसी थर्ड पार्टी के लिंक के माध्यम से संचालित होते हैं।

ये सभी ऐप आईटी अधिनियम की धारा 69 का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे और इनमें ऐसे कंटेंट थे जिसे भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा माना गया है। इस बीच, अमेरिकी सीनेटर माइकल बेनेट ने एप्पल के सीईओ टिम कुक और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से टिकटॉक को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अस्वीकार्य जोखिम बताते हुए तुरंत अपने ऐप स्टोर से हटाने का आग्रह किया है। अमेरिका ने चीनी शॉर्ट वीडियो-मेकिंग ऐप टिकटॉक को राष्ट्रव्यापी प्रतिबंधित करने की योजना बनाई है और हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी अगले महीने प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से ब्लॉक करने के लिए एक बिल पर वोट करेगी।

Exit mobile version