TotalEnergies ने Adani Energy के साथ संयुक्त उद्यम में 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया

नई दिल्ली: फ्रांस की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज टोटलएनर्जीज ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ नवीकरणीय ऊर्जा संयुक्त उद्यम में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। एजीईएल ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने टोटलएनर्जीज के साथ 1,050 मेगावाट का संयुक्त उद्यम (जेवी) पूरा कर लिया है। संयुक्त उद्यम के.

नई दिल्ली: फ्रांस की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज टोटलएनर्जीज ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ नवीकरणीय ऊर्जा संयुक्त उद्यम में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। एजीईएल ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने टोटलएनर्जीज के साथ 1,050 मेगावाट का संयुक्त उद्यम (जेवी) पूरा कर लिया है। संयुक्त उद्यम के तहत टोटलएनर्जीज ने परियोजनाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एजीईएल की अनुषंगी कंपनी में 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।

संयुक्त उद्यम में 1,050 मेगावाट का पोर्टफोलियो है जिसमें भारत में सौर और पवन ऊर्जा दोनों परियोजनाओं के मिश्रण के साथ पहले से ही चालू (300 मेगावाट), निर्माणाधीन (500 मेगावाट) और विकासाधीन परिसंपत्तियों (250 मेगावाट) का मिश्रण शामिल है। इस लेन-देन के साथ टोटलएनर्जीज़ ने एजीईएल के साथ अपने रणनीतिक गठबंधन को मजबूत किया है। इससे एजीईएल को 2030 तक 45 गीगावाट क्षमता का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।

- विज्ञापन -

Latest News