विज्ञापन

True North कंपनी ने कर्ज देने के कारोबार में उतरने के लिए “1,000 करोड़ जुटाए

  मुंबई : घरेलू निजी इक्विटी कोष ट्रू नार्थ ने सोमवार को निजी इकाइयों को कर्ज देने के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि वह इस साल के अंत तक जरूरी वित्त जुटा लेगी। ट्रू नॉर्थ ने कहा कि वह वर्ष 2022 में स्थापित एक कोष के तहत पहले ही.

 

मुंबई : घरेलू निजी इक्विटी कोष ट्रू नार्थ ने सोमवार को निजी इकाइयों को कर्ज देने के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि वह इस साल के अंत तक जरूरी वित्त जुटा लेगी। ट्रू नॉर्थ ने कहा कि वह वर्ष 2022 में स्थापित एक कोष के तहत पहले ही 1,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जुटा चुकी है। उसने इस कोष के इस साल के अंत तक पूरा हो जाने की मंशा जताई। कंपनी ने कहा कि वह निजी ऋण कारोबार ट्रू नॉर्थ प्राइवेट क्रैडिट को बीते 2 दशकों में तैयार अपनी क्षमताओं के आधार पर खड़ा करेगी।

Latest News