Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Twitter ने अपने सहयोगी पोस्टिंग फीचर ‘कोट्वीट्स’ को किया बंद

सैन फ्रांसिस्कोः ट्विटर ने घोषणा की है कि उसने अपने सहयोगी पोस्टिंग फीचर ‘कोट्वीट्स’ को बंद कर दिया है, जिसका माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पिछले कई महीनों से परीक्षण कर रहा था। प्लेटफॉर्म ने अपने सहायता केंद्र पेज पर कहा, कि ‘पिछले कई महीनों से हम कोट्वीट्स का उपयोग करके एक साथ ट्वीट करने के एक नए तरीके का परीक्षण कर रहे हैं। हमें यह कहते हुए दुख हो रहा है कि वर्तमान प्रयोग समाप्त हो रहा है।’’

‘‘कोट्वीट्स अब मंगलवार, 1/31 से बनाने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। पहले से मौजूद ‘कोट्वीट्स’ एक और महीने के लिए देखे जा सकेंगे, जिस बिंदु पर वे रीट्वीट पर वापस आ जाएंगे। हम इसके कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।’’ कोट्वीट्स एक सह-लेखक ट्वीट था जिसे लेखकों की टाइमलाइन और उनके फॉलोअर्स की टाइमलाइन पर एक ही समय पर पोस्ट किया गया था। उपयोगकर्ता हेडर में दो लेखकों के उपयोगकर्ता नाम और प्रोफाइल छवियों द्वारा ‘कोट्वीट्स’ की पहचान करने में सक्षम थे।

फीचर ने लेखकों को स्पॉटलाइट साझा करने, नए दर्शकों को शामिल करने के अवसरों को अनलॉक करने और उनकी स्थापित साझेदारी को बढ़ाने की अनुमति दी। जब पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था, तो मंच ने कहा कि, ‘‘सीमित समय का यह प्रयोग कनाडा, कोरिया और अमेरिका में चुनिंदा खातों को दूसरे खाते के साथ ‘कोट्वीट्स’ को आमंत्रण भेजने की अनुमति देता है।’’

Exit mobile version