Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यूपीएस एक नई योजना, एनपीएस के स्थान पर नहीं लाई : सीतारमण

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर भ्रामक सूचना फैलाने का आरोप लगाते कहा कि हाल ही में पेश की गई एकीकृत पैंशन योजना (यूपीएस) एक नई योजना है और इसे राष्ट्रीय पैंशन योजना (एनपीएस) की जगह नहीं लाया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह कोई पलटी मारने वाला कदम नहीं है। यह ओपीएस (पुरानी पैंशन योजना) और एनपीएस (राष्ट्रीय पैंशन प्रणाली) से अलग है। यह स्पष्ट रूप से एक नया पैकेज है।’ उन्होंने कहा कि हाल ही में घोषित यूपीएस बेहतर पैंशन योजना है और इससे ज्यादातर सरकारी कर्मचारी संतुष्ट हो पाएंगे। सीतारमण ने कहा कि यूपीएस को इस तरह तैयार किया गया है कि यह हर गणना में उपयुक्त बैठती है और सरकार पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिकांश राज्य यूपीएस को अपनाएंगे क्योंकि इसमें कर्मचारियों के लिए बहुत सारे लाभ हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पैंशन योजना लाने की मंजूरी दी थी।

Exit mobile version