Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UST ने हैदराबाद के नयें केंद्र में अगले 3 वर्षों में कर्मचारियों की संख्या 4,000 करने की योजना 

मुंबई: डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस कंपनी यूएसटी ने हैदराबाद के इंटरनेशनल टेक पार्क में एक नई उन्नत सुविधा खोली है। कंपनी की योजना अगले तीन वर्षों में अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुनी कर चार हजार करने की है। यूएसटी की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, अमेरिका केंद्रित कंपनी के कमर्चारियों की संख्या अभी 2,000 है। उसकी योजना अगले दो-तीन वर्षों में इसे दोगुना करने की है।

हैदराबाद के इंटरनेशनल टेक पार्क में 1,18,000 वर्ग फुट मां फैली इस सुविधा में दूरसंचार, हाईटेक, खुदरा तथा बीमा सहित कई क्षेत्रों में अनुसंधान संबंधी काम किए जाएंगे। यह देश में इसका चौथा विकास केंद्र है। मुख्य कार्यकारी कृष्ण सुधींद्र ने कहा कि नया केंद्र कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन र्लिनंग और ‘इंटरनेट ऑफ थिंस’ पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।

‘इंटरनेट ऑफ थिंस’ से तात्पर्य ऐसी तकनीक से है, जिसके जरिए सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इंटरनेट के जरिए आपस में जोड़ा जाता है। मुख्य परिचालन अधिकारी अलेक्जेंडर वर्गीस ने कहा कि तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और चेन्नई के बाद यूएसटी की देश में यह (हैदराबार स्थित) चौथी प्रयोगशाला है।

Exit mobile version