Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

February में वाहनों की कुल बिक्री 16 प्रतिशत के उछाल के साथ 17 लाख इकाई के पार

नई दिल्ली: यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों की मजबूत बिक्री के चलते फरवरी में देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत का उछाल आया। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी। फरवरी, 2023 में विभिन्न श्रेणियों में वाहनों का कुल पंजीकरण सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढक़र 17,75,424 इकाई पर पहुंच गया। फरवरी, 2022 में वाहन बिक्री का आंकड़ा 15,31,196 इकाई रहा था। बीते माह यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 11 प्रतिशत बढक़र 2,87,182 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 2,58,736 इकाई थी। इसी तरह, दोपहिया वाहनों का पंजीकरण पिछले महीने 15 प्रतिशत बढक़र 12,67,233 इकाई हो गया, जबकि फरवरी, 2022 में यह आंकड़ा 11,04,309 इकाई रहा था।

वाणिज्यिक वाहनों की कुल खुदरा बिक्री फरवरी में 17 प्रतिशत बढक़र 79,027 इकाई हो गई, जबकि पिछले वर्ष समान महीने में यह आंकड़ा 67,391 इकाई था। फरवरी 2020 की तुलना में यह दस फीसदी कम है। समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 81 प्रतिशत बढक़र 72,994 इकाई पर पहुंच गई। फरवरी, 2022 में यह 40,224 इकाई रही थी। इसी तरह ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढक़र 68,988 इकाई हो गई। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने एक बयान में कहा, ‘‘नए मॉडल बाजार में आने, आपूíत में लगातार सुधार होने और विवाह का मौसम होने से बिक्री की रफ्तार बनी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन श्रेणी में पंजीकरण में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है लेकिन फरवरी 2020 की तुलना में यह आंकड़ा 14 प्रतिशत कम है। कारोबारी परिदृशय़ पर सिंसघानिया ने कहा कि कई त्योहार आने वाले हैं जिससे बिक्री बढऩे की उम्मीद है।

Exit mobile version