Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वाणिज्य उद्योग मंत्रालय के न्योते पर वियतनाम का दल भारत में

नयी दिल्ली: वियतनाम का एक प्रतिनिधिमंडल भारत के साथ बुनियादी ढांचा तथा लाजिस्टिक्स के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के उद्येश्य से इस समय भारत की पांच दिन की यात्रा पर है। मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 31 जुलाई से चार अगस्त तक की अपनी यात्रा में वियतनाम के इस दल के सदस्य इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, ग्रेटर नोएडा का दौरा करेगा।

यह प्रतिनिधिमंडल भारत में लॉजिस्टिक्स पारिस्थितिकी तंत्र का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए महाराष्ट्र के आद्योगिक शहर औरंगाबाद और बेंगलूर के एयरपोर्ट कार्गो टर्मिनल और कस्टम सुविधा को भी देखने जाएगा। इससे पहले उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की विशेष सचिव सुमिता डावरा इसी वर्ष मार्च में 29-31 तारीख तक वियतनाम की यात्रा पर गयी थीं। उसके बाद वहां से यह दल भारत आया है।

वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल के साथ राजधानी में हुई बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश शामिल थे। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय चर्चा से दोनों देशों में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा तथा परस्पर सहयोग बढ़ेगा । इससे कुल मिला कर निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इस यात्रा में वियतनाम के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

Exit mobile version