Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Voltas ने भारत में वॉटर हीटर के लॉन्ज के साथ अपने portfolio का किया विस्तार

 

नई दिल्ली : होम अप्लायंसेस इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम और भारत की नंबर 1 एसी कंपनी, वोल्टास ने वोल्टास वॉटर हीटर्स की पेशकश के साथ वॉटर हीटर के सैगमैंट में प्रवेश करने की घोषणा की है। यह प्रोडक्ट रेंज अक्तूबर 2023 से पूरे भारत में उपलब्ध है। यह सभी प्रोडक्ट्स सभी ऑनलाइन चैनलों पर भी उपलब्ध हैं। इस विस्तार के साथ वोल्टास ने वॉटर हीटर के मार्कीट में प्रवेश किया है और यह कदम सभी होम अप्लायंस उपलब्ध कराने के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन प्रोवाइडर बनने के कंपनी के दृष्टिकोण को मजबूत करता है।

वॉटर हीटर भारतीय बाजार में एक लगातार विकसित हो रही कैटेगरी है और इसकी सालाना मांग लगभग 5 मिलियन (50 लाख) यूनिट्स है। एक साल में करीब 10 महीनों तक बिकने वाले इस सैगमैंट में साल दर साल 10-12 फीसदी की लगातार बढ़ौतरी देखी गई है। वोल्टास की वॉटर हीटर रेंज अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है जो उपभेक्ताओं की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पाद प्रदान करने के कंपनी के फोकस पर जोर देते हैं।

Exit mobile version