Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Wall Street की दिग्गज कंपनी Citigroup सैकड़ों नौकरियों में कर रही कटौती

नई दिल्ली : सिटीग्रुप कंपनी भर में सैकड़ों नौकरियों में कटौती कर रहा है, प्रभावित लोगों में वॉल स्ट्रीट दिग्गज निवेश बैंकिंग डिवीजन भी शामिल है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से परिचित लोगों के अनुसार, कटौती की संख्या सिटीग्रुप के 240,000 व्यक्ति कार्यबल के 1 प्रतिशत से भी कम है, जिन्होंने कार्मिक सूचना पर चर्चा करते हुए नाम नहीं बताने को कहा है।

प्रभावित होने वालों में फर्म के संचालन और प्रौद्योगिकी संगठन और अमेरिकी बंधक-अंडरराइटिंग शाखा के कर्मचारी भी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिटीग्रुप के सीईओ ने कहा है कि तकनीकी निवेश मैन्युअल प्रक्रियाओं की जगह ले सकता है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, थॉटवर्क्स, जनरल मोटर्स, वेमो, ट्विटर, पलान्टिर और सेरेब्रल में इस सप्ताह बड़ी कटौती के बाद, यह सिटीग्रुप को कर्मचारियों की छंटनी करने वाली लेटेस्ट अमेरिकी कंपनी बना देगा।

सिटीग्रुप ने एक बयान में कहा कि एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व और मैक्सिको में 14 बाजारों में उपभोक्ता बैंकिंग से बाहर निकलने के इरादे की घोषणा के बाद से, सिटी ने नौ बाजारों में बिक्री समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं और अब भारत के अलावा, आॅस्ट्रेलिया, बहरीन, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम सहित सात बाजारों में बिक्री बंद कर दी है।

Exit mobile version